राहुल गांधी ने मानी योगी की बात ,क्या पूरी कांग्रेस भाजपा की विचार धारा पर चलेगी?
इस समय प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है देश-विदेश से श्रद्धालु कुंभ में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं । अब प्रशासन का जो आंकड़ा है उसके अनुसार 50 करोड लोगों ने कुंभ में डुबकी लगाई है । विपक्ष शुरू से सरकार पर हमला कर रहा है और उन्होंने कुंभ के विरोध में कई वक्तव्य भी दिए हैं । अखिलेश यादव ने कुंभ का विरोध किया राहुल गांधी भी कुंभ का विरोध करते रहे हैं ।कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी ने कुंभ का विरोध करते हुए वक्तव्य दिया था । समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी जो मुख्तार अंसारी के भाई हैं और गाजीपुर से सांसद हैं उन्होंने कुंभ पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा की कुंभ में नहाने से स्वर्ग मिलता है और पाप धुल जाते हैं तो इस समय स्वर्ग में बहुत भीड़ हो गई होगी क्योंकि कुंभ में इतनी ज्यादा संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं उनके पाप कट जाएंगे और वह स्वर्ग जाएंगे नरक खाली हो जाएगा ।इस तरीके का वक्तव्य समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने दिया था और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है। इसके बावजूद अखिलेश यादव जो समाजवादी पार्टी के मुखिया हैं और सांसद हैं ने प्रयागराज में कुंभ में डुबकी लगाई पहले वह विरोध कर रहे थे और कहते थे कुंभ में कोई नहीं जा रहा। अब कह रहे हैं 60 करोड़ लोग कुंभ में स्नान कर चुके हैं। इसी तरह राहुल गांधी भी कुंभ का पहले विरोध कर रहे थे कह रहे थे कि कुंभ भाजपा का कार्यक्रम है अब वह भी भारतीय जनता पार्टी के विचार पर चलकर 19 तारीख को अपनी बहन प्रियंका वाड्रा सांसद के साथ कुंभ में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं ।कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर पूरा विश्व परेशान है आश्चर्यचकित है और विपक्ष की सारी पार्टियों भी आश्चर्यचकित हैं ।कांग्रेस को मजबूर होकर भारतीय जनता पार्टी के विचार पर चलकर कुंभ में स्नान करने का फैसला करना पड़ा क्योंकि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पहले ही कुंभ में सब परिवार डुबकी लगा चुके हैं और योगी जी की तारीफ कर चुके हैं ।कांग्रेस के एक और बड़े राजस्थान के नेता सचिन पायलट कुंभ में स्नान कर चुके हैं और भी कई सारे कांग्रेसी नेता , तृणमूल कांग्रेस की संसद कुंभ में स्नान कर चुके है ।कुंभ में बढ़ती हुई भीड़ को देखकर सारी पार्टियां अब अपनी विचारधारा को बदलकर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पर चल रही है यही लोकतंत्र है यही भीड़ तंत्र की ताकत है।